आजमगढ़, अक्टूबर 18 -- आजमगढ़, संवाददाता। धनतेरस को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। शनिवार को त्योहार पर अरबों के कारोबार की उम्मीद जताई जा रही है। बर्तन, इलेक्ट्रानिक, आटो मोबाइल्स और सराफा बाजार में बूम है। शुक्रवार देर रात कारोबारी दुकानें सजाने में लगी रहे। धनतेरस से एक दिन पहले ही बाजार में ग्राहकों की जबरदस्त भीड़ दिखी। शहर के प्रमुख बाजारों में जाम की स्थिति बनी रही। धनतेरस पर ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं। इस बार कारोबारियों को बेहतर कारोबार की उम्मीद है। धनतेरस (धनवंतरी) का शुभ मुहूर्त शनिवार दोपहर से लेकर रविवार दोपहर एक बजे तक है। शुभ मुहूर्त में सभी लोग खरीदारी करने की तैयारी में जुटे हुए हैं। खरीदारों की भीड़ और अच्छे कारोबार की उम्मीद में तकरीबन सभी सेक्टर में आकर्षक इनाम दिए जा रहे हैं। वहीं, विभिन्न कं...