मधुबनी, जनवरी 14 -- लौकही। प्रखंड के हिरपट्टी गांव में चल रहे एच सी टी टवेंटी क्रकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच धनछीहा की टीम ने शानदार 46 रनों से जीत लिया। बतादें कि यह मुकाबला जेबीबीयू क्रिकेट क्लव,लौकही धनछीहा और जेसीसी झिटकी के बीच हुआ। टॉस जीतकर धनछीहा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नर्धिारित 20 ऑवर में आठ विकेट गंवाकर 293 रन बनाया, जबाब में खेलते हुए झिटकी की टीम 247 रनों पर लुढ़क गई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सचिन कुमार को दिया गया। विजेता व उपविजेता टीम को कपों के साथ नगद पुरस्कार भी दिया गया। मौके पर बनगामा उत्तरी पंचायत के पूर्व मुखिया अशोक कुमार सिंह के अलावे बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी दर्शक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...