हल्द्वानी, अगस्त 11 -- रामनगर। धनगढ़ी नाले पर बाइक सवारों को एक बस ने रौंद दिया है। हादसे में एक की मौत की पुष्टि हो गई है। एक और मरने की सूचना है। सोमवार को धनगढ़ी रामनगर से एक निजी बस यात्रियों को लेकर पहाड़ जा रही थी। बस में 20 से अधिक बैठे थे। बताया कि धनगढ़ी नाले पर बारिश पड़ने से नाला उफान पर था। बड़े वाहन नाले से निकासी कर रहे थे। लेकिन बाइक सवार पानी कम होने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच पीछे से आ रही निजी बस ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में एक की मौत हो गई है। दूसरे की भी मौत की सूचना है। अभी तक दो घायल रामनगर अस्पताल में पहुंचे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...