बदायूं, मार्च 18 -- तहसील क्षेत्र के गांव भटपुरा में पाल होल्कर धनगर समाज में जन्मे महाराजा मलहार राव होल्कर की 332 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई! जिसमें मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश सचिव डॉ. राकेश प्रजापति रहे। जिलाध्यक्ष रामचन्द्र होल्कर ने होल्कर समाज के इतिहास के बारे में बताया और होल्कर समाज को अनुसू‌चित जाति का लाभ न मिलने पर रोष जताया। मुख्य अतिथि ने पिछडे समाज के लोगों से अपने पूर्वजों का इतिहास पढ़ने और अपने इतिहास की जानकारी प्राप्त करने पर बल दिया। इस मौके पर मुकेश कुमार धनगर,विपिन कुमार धनगर, मदनलाल धनगर, किशनवीर धनगर आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...