मथुरा, अक्टूबर 27 -- धनगर विकास समिति ने धनगर जाति प्रमाण-पत्र मुद्दे पर जिला प्रशासन पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाते हुए सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी है। रविवार को धनगर समाज के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से उनके आवास पर मुलाकात कर प्रशासन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की उदासीनता के कारण धनगर समाज की उपेक्षा हो रही है। अभी तक उनके द्वारा गठित कमेटी की बैठक नहीं हुई, जिस कारण धनगर प्रमाण-पत्र का मुद्दा ज्यों का त्यों बना हुआ है। धनगरों को न्याय नहीं मिल रहा है, उनके नौनिहाल जाति प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए धनगर जाति के साक्ष्य लेकर दर-दर भटक रहे हैं। सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर सांकेतिक प्रदर्शन किया जाएगा। धनगर समाज विकास समिति के प्रवक्ता भूपेंद्र कुमार धन...