रामनगर, जून 13 -- रामनगर। पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों शुक्रवार को हुई मूसलधार बारिश के चलते कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे 309 बाधित हो गया है। वहीं दोपहर में बारिश से हाईवे स्थित धनगढ़ी नाला उफान पर आ गया। इससे हाईवे पर दोनों ओर करीब 150 वाहन दो घंटे तक फंसे रहे। दो बजे बहाव कम होने पर वाहनों को एक-एक कर निकाला गया। बहाव आने पर लोगों को नाला पार न करने की सलाह दी गई है। शुक्रवार सुबह से ही हो रही तेज बारिश के बाद जैसे ही नाले में पानी का बहाव तेज हुआ। वहां से गुजर रहे वाहन रुक गए। बारिश के कारण न केवल स्थानीय लोग बल्कि सैकड़ों की संख्या में पर्यटक भी प्रभावित हुए हैं। पहाड़ी क्षेत्रों को जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण पानी का स्तर खतरे के निशान पर रहा। जिससे हालात और बिगड़ने की आशंका बनी रही...