भागलपुर, फरवरी 16 -- भागलपुर। भीखनपुर गुमटी नंबर 12 निवासी अनिल कुमार की टोटो धनकर गांव से चोरी हो गई। पीड़ित ने बताया कि वह कुछ लोगों को रिजर्व लेकर टोटो से धनकर गांव गया था। भोज खाकर वापस लौटने पर टोटो गायब था। काफी खोजबीन के बाद भी टोटो का कोई सुराग नहीं मिला। सबौर थाना की पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। सबौर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल का जायजा लिया गया है। जल्द ही गायब टोटो को बरामद कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...