लातेहार, नवम्बर 8 -- बेतला प्रतिनिधि । इन दिनों क्षेत्र से बड़े पैमाने पर धनकटनी मजदूरों का पलायन जारी है। मजदूरों को सुरक्षित वाहनों में नीचे-ऊपर ठसाठस सवार होकर पलायन करते देख आसपास के लोग काफी हैरान हैं। वहीं शनिवार को धनकटनी के लिए सुरक्षित वाहन से बिहार-उतर प्रदेश आदि जगहों में अधिक संख्या में मजदूरों को जाते देख अखरा के वार्ड सदस्य राजेंद्र परहिया और डोरामी के रामलाल तुरी समेत कई लोगों ने हैरानी जताई। लोगों ने कहा कि यदि स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध होता तो पेट पालने के लिए मजदूरों को दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ता।सभी ने इसपर अंकुश लगाने के लिए सरकारी स्तर से ठोस कदम उठाने की जरूरत बताई। मालूम हो कि बीते वर्ष धनकटनी के लिए बिहार के औरंगाबाद गए बेतला के दो दर्जन से अधिक मजदूर वहां के दबंग किसान के चंगुल से किसी तरह अपनी जान बचाक...