गाजीपुर, नवम्बर 23 -- जमानियां। सेक्टर तीन के पूर्व जिला पंचायत सदस्य धनंजय मौर्य को एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी का मंडल प्रभारी नियुक्त किया गया है। जौनपुर और गाजीपुर मंडल की जिम्मेदारी मिलने पर बसपा कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई। कार्यकर्ताओं ने बसपा सुप्रीमो का आभार व्यक्त किया। धनंजय मौर्य ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा पूरी मजबूती से उतरेगी और कार्यकर्ता डटकर मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही मजबूत कमेटी का गठन वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श कर किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...