महाराजगंज, जून 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महामाया आईटी पालीटेक्निक धनेवा धनेई में वार्षिकोत्सव व अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का विदाई समारोह का आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। मिस्टर फेयर वेल धनंजय गौतम, निखिल दुबे,राज शर्मा व मिस फेयरवेल में आराधना वर्मा, सुनीता यादव,रिचा कमल को चुना गया। मिस्टर ईव में शिवांश पांडेय, शुधांशु चौरसिया,हिमांशु शर्मा को व मिस ईव में रागिनी सिंह, दीक्षा व पूजा कोरी को चुना गया। विभिन्न प्रतियोगिता में अमृत को पहला, आदित्य को दूसरा व रूचि गोयल को तीसरा स्थान मिला। मुख्य अतिथि आरपी मौर्या व सुरेश कुमार ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर हौसला बढ़ाया। इस दौरान विद्यार्थियों ने दहेज प्रथा व आपरेशन सिंदुर पर नाटक भी प्रस्तुत किया। साथ ही रैम्प वाक, म्युजिक चेयर खेल का भी आयोजन हुआ।...