फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 23 -- सिवारा। सुबह के समय सिवारा खास में आग लगने से हड़कंप मच गई। लोगों ने पानी आदि डालकर आग पर जैसे तैसे पानी डालकर आग को बुझाया। मामले की सूचना लेखपाल को फोन पर दी गई। सिवारा खास निवासी विनोद कुमार अपनी पत्नी के साथ घर पर रहते है। मंगलवार सुबह अचानक संदिग्ध हालतों में छप्पर से धुआं निकलने के साथ आग की लपटें निकलने लगी। परिजनों के अनुसार लोगों ने पानी व मिट्टी आदि डालकर आग पर काबू पाया गया। आग में साइकिल, कुर्सी, बर्तन, कपड़े आदि गृहस्थी जल कर राख हो गई। आग लगने की सूचना राजस्व कर्मी को फोन कर दी गई। मौके आए पड़ोसियों ने पास में ही खूंटे से बंधे पशुओं को खोलकर हटाया। गनीमत रही कि समय रहते आग को बुझा लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...