जामताड़ा, अक्टूबर 7 -- धधकिया गांव के युवक ने फांसी लगाकर दी जान बिंदापाथर, प्रतिनिधि। बिंदापाथर थाना क्षेत्र के तुंबाबेल और धधकिया गांव के बीच एक नीम के पेड़ से लटकता हुआ युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान धधकिया निवासी अर्जून हांसदा (उम्र-करीब 22 वर्ष) के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, अर्जून पिछले करीब दो वर्षों से बीमार चल रहा था। इसी दौरान उसने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर यूडी केस दर्ज किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...