प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 21 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। दिलीपपुर के स्थानीय बाजार में रविवार शाम धतूरा खाने से दो बच्चे अचेत हो गए। हालात बिगड़ने पर परिजन दोनों को मेडिकल कॉलेज ले आए। यहां से गंभीर हालत में प्रयागराज रेफर कर दिया गया। दिलीपपुर निवासी अशोक कुमार का पांच वर्षीय बेटा अमित और दिनेश कुमार का तीन वर्षीय बेटा रितेश रविवार शाम करीब पांच बजे घर के बाहर खेल रहे थे। इस दौरान दोनों ने धतूरा खा लिया। उन्हें अचेत होते देख परिजन आनन फानन में मेडिकल कॉलेज ले गए। दोनों की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...