देवघर, नवम्बर 5 -- देवघर, प्रतिनिधि बाबा मंदिर में पूजा करने आए एक श्रद्धालु की लापरवाही भारी पड़ गई। जानकारी के अनुसार बिहार के दरभंगा जिला, विशनपुर थाना क्षेत्र के विलाही गांव निवासी 22 वर्षीय गोपाल कुमार बाबा मंदिर पूजा करने पहुंचे थे। पूजा के दौरान मंदिर में चढ़े धतुरा के फल का सेवन कर लिया, उसके कुछ देर बाद तबीयत अचानक बिगड़ गई। गोपाल को उल्टी और चक्कर की शिकायत होने लगी। परिजनों ने जब स्थिति गंभीर देखी, तो तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक जांच के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया। डॉक्टर के अनुसार, समय पर इलाज मिलने से अब स्थिति खतरे से बाहर है। घटना को लेकर पुलिस को भी सूचित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...