कन्नौज, मई 10 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कस्बा सौरिख में सट्टे के कारोबार ने अपने पूरी तरह पांव पसार लिए हैं। क्षेत्र में जगह-जगह सट्टे की खाईवाड़ी और अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है। पुलिस का इन पर कोई अंकुश नहीं है। सौरिख में शाम होते ही गली-मोहल्लों के अलावा बाजारों में जगह-जगह सट्टे की खाईवाड़ी करने वाली एजेंट सक्रिय हो जाते हैं। सट्टे के नाम पर प्रतिदिन लाखों का कारोबार हो रहा है। सट्टे के अवैध कारोबार में नगर व ग्रामीण क्षेत्र में अपनी जड़ें मजबूत कर ली हैं। एक लगाओ 80 पाओ के चक्कर में लोग अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई सट्टे के खेल में उड़ा रहे हैं। पहले सट्टे का नाम सिर्फ सुबह खुलता था, अब तो दिन में कई बार खुलने लगा है। इसके अलावा क्षेत्र में शराब का अवैध कारोबार भी अपने चरम पर है। इस संबंध में थाना प्रभारी विष्णुकांत तिवारी ने ब...