पीलीभीत, सितम्बर 28 -- पूरनपुर, संवादाता। शनिवार को पूरनपुर कोतवाली में थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया। इसमें डीएम ज्ञानेंद्र सिंह और एसपी अभिषेक यादव फरियादियों की शिकायतें सुनने पहुंचे। इसके बाद डीएम-एसपी को श्री रामलीला मेला मैदान जाना था। डीएम की गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई। गाड़ी स्टार्ट न होने पर पुलिस कर्मियों ने गाड़ी में धक्का लगाया। इस दौरान डीएम ज्ञानेंद्र सिंह एसपी के साथ गाड़ी में बैठकर रामलीला मैदान के लिए रवाना हुए। कोतवाली में खड़ी गाड़ी और बाइक हटाकर जगह खाली कराई गई। उसके बाद फिर पुलिस कर्मियों ने धक्का लगाकर गाड़ी स्टार्ट की। धक्का लगाकर गाड़ी स्टार्ट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया गया कि कार की बैटरी डाउन हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...