फतेहपुर, जनवरी 25 -- फतेहपुर। फसलों की बुआई के बाद अब आवश्यकता बन चुकी यूरिया खाद के लिए किसान परेशान है। समितियों में खाद की किल्लत के बीच दो दिन के अवकाश से इंतजार और बढ़ा दी है। भागदौड़ और धक्का मुक्की के बाद भी खाली हाथ किसान प्राइवेट से खाद लेने को मजबूर है। हालांकि विभाग का दावा है कि जल्द ही खाद समितियों में पहुंचाई जाएगी। जिले में रबी की बुआई लगभग पूरी हो चुकी है और पहली सिंचाई तक हो चुकी है। खेतों में फसल की पत्तियां निकलने के साथ यूरिया की आवश्यकता बढ़ी है। ऐसे में समितियों में खाद की किल्लत किसानों के लिए परेशानियों का सबब बनी है। केंद्रों में खाद के लिए दौड़भाग और धक्का मुक्की के बाद किसानों के हाथ एक या दो बोरी खाद लग रही है। फिर भी कई किसानों को खाद का इंतजार बना है। पर्याप्त खाद न मिलने से भी समितियों के चक्कर काट रहे है। ब...