हापुड़, फरवरी 15 -- नगर पालिका परिषद हापुड़ की पालिकाध्यक्ष पुष्पा देवी की अध्यक्षता में शनिवार को पालिका सभागर में बोर्ड बैठक संपन्न हुई। इसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 व वित्तीय वर्ष 2025-26 का आय-व्यय का मूल बजट पास किया गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 में नगर पालिका को अनुमानित 105 करोड़ की आय हुई। जबकि अनुमानित 129 करोड़ का व्यय हुआ। इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2025-26 में 119 करोड़ की अनुमानित आय का अनुमान है। इसके बदले 154 करोड़ के अनुमानित व्यय का अनुमान है। बैठक में कई प्रस्तावों पर सभासदों के बीच जमकर नोंकझोंक हुई। पूराने टेंजरों की लागत बढ़ाने, सफाई व्यवस्था, नलकूप टेंडर जैसे मुद्दों पर सभासद आमने सामने आ गए। सभासद मुकेश कोरी ने कहा कि नलकूपों पर एक कर्मचारी को ठेकेदार छह माह प्रतिमाह दे रहा है। जबकि कागजों में 18 हजार प्रतिमाह का भुगतान हो रहा है...