मुंगेर, जनवरी 9 -- मुंगेर, निज संवाददाता । सफियासराय थानान्तर्गत महमदपुर पेट्रोल पम्प के समीप लखीसराय-मुंगेर पथ पर गुरूवार की शाम एक वृद्ध को धक्का मार कर तेज रफ्तार से भाग रहा एक ऑटो पलट गया। इस दुर्घटना में 4 लोग घायल हो गए। घायलों में रविराय टोला फरदा निवासी 64 वर्षीय रामस्नेह कुंवर, बरियारपुर ब्रहमस्थान निवासी 21 वर्षीय पल्लवी कुमारी और शिवकुंड छर्रापट्टी निवासी संजू देवी के अलावा अन्य शामिल हैं। सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को सदर अस्पताल लेकर पहुंची। गंभीर रूप से घायल संजू देवी और राम स्नेह कुंवर का बांया पैर बुरी क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सफियासराय थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि दुर्घटना में घायल सभी लोगों को ...