गिरडीह, सितम्बर 6 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ पर न्यू पुलिस लाईन के निकट मंगलवार देर रात को ससुराल जा रहे बाइक सवार को धक्का मारने वाले वाहन का पता चल गया है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तुरुकडीहा निवासी 22 वर्षीय संजय दास को मालवाहक टाटा मिनी ट्रक द्वारा धक्का मारा गया था। यह मालवाहक मिनी ट्रक सफेद रंग का है और यह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहमोरिया का ही है। हालांकि अभी पुलिस धक्का मारने वाले वाहन को जब्त कर थाना नहीं ला सकी है परंतु धक्का मारने वाले इस मालवाहक मिनी ट्रक को लेकर सारे साक्ष्य जुटा लिये हैं। दूसरी तरफ शुक्रवार को मृतक संजय दास की पत्नी ने घटना को लेकर मालवाहक मिनी ट्रक के चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत की है। संजय की शादी लगभग चार माह पूर्व ही हुई थी। घटना के समय संजय बाइक से अपने सस...