रांची, अप्रैल 7 -- रांची। धुर्वा जेपी मार्केट के रहने वाले मुकेश प्रसाद ने अज्ञात कार चालक के विरूद्ध जगन्नाथपुर थाने में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। मुकेश प्रसाद ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बाइक से शुक्रवार की शाम हटिया की तरफ जा रहा था। इसी दौरान कार सवार ने उन्हें पीछे से धक्का मार दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौजूद रेलवे कर्मियों ने महिला कार चालक को रोका। इलाज के लिए बोलने पर कार चालक उनके साथ अभद्र व्यवहार करने लगी। इसके बाद वह वहां से फरार हो गई। इसके बाद वह अस्पताल में इलाज कराने के बाद थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...