गाज़ियाबाद, अक्टूबर 10 -- ट्रांस हिंडन। महाराजपुर में रहने वाले मोहम्मद शमीम के अनुसार 28 सितंबर को वह वेल्डिंग कराने गए थे। दुकान के बाहर बाइक खड़ी की और चाबी उसमें लगी रहने दी। वह फोन पर किसी से बात करने लगे, तभी स्कूटी पर दो बदमाश आए एक बदमाश स्कूटी से उतर कर उनकी बाइक पर बैठ गया। देखते ही देखते उसने बाइक स्टार्ट की और भागने लगा। शमीम ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाश ने उन्हें धक्का दे दिया और बाइक लेकर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...