मधुबनी, अगस्त 28 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। अरेर थाना की अकौर पंचायत के डुमरा गांव के वार्ड 14 के राम एकबाल पासवान के 12 वर्षीय पुत्र कन्हाई कुमार पासवान की मौत धंसना गिरने से मिट्टी में दबकर हो गई। घटना गुरूवार की दोपहर बाद की है। परिजनों ने बताया कि डुमरा गांव होकर बछराजा नदी बह रहा है। नदी पर पुल का निर्माण हो रहा है। पुल निर्माण के लिए संवेदक की ओर से पानी बहाव के लिए एक पनिबट बनाया गया है। गुरुवार को कुछ बच्चे उस पनिबट में स्नान करने गया था। स्नान के समय किनारे से उतरते समय मिट्टी का एक बड़ा चट्टान नीचे आ गिरा जिसमें कन्हाई कुमार दब गया। अन्य बच्चों के शोर मचाने पर पुल पर काम कर रहे मजदूर दौड़े और मिट्टी के नीचे से बच्चे को निकाला। घायल अवस्था में उसे बेनीपट्टी अस्पताल लाया जा रहा था जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। अरेर थानाध्यक्...