बगहा, फरवरी 21 -- चनपटिया। चनपटिया पुलिस ने गुरुवार की शाम छापेमारी कर 11 लीटर देसी चुलाई शराब जब्त कर लिया है। यह करवाई पुलिस ने पुरैना-मिश्रौली पथ में कच्ची सड़क पर की है। इस दौरान कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। एसआई शशिकांत दुबे ने बताया कि कारोबारी चन्दन धाँगड़ पुरैना मुसहर टोली का रहनेवाला है। उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। बताया जाता है कि पुलिस को पुरैना रोड में शराब बिक्री की सूचना मिली थी। सूचना के आलोक में पुलिस ने छापेमारी की और शराब बरामद किया। ईधर, पुलिस ने लगुनाहा तिवारी टोला के असेसर तिवारी (69) को एनबीडबल्यू व सीरिसिया के पटखौली निवासी शेषनाथ महतो (37) को पूर्व की बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...