देहरादून, नवम्बर 20 -- रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतरविद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट में द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस की टीम ने द हेरिटेज स्कूल को 2-0 के अंतर से शिकस्त दी। सहस्त्रधारा रोड स्थित द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ केंपस में गुरुवार को प्रतियोगिता खेली गई। दूसरा मैच निर्मल आश्रम दीपमाला स्कूल और दून इंटरनेशनल स्कूल के बीच हुआ। इसमें निर्मल आश्रम दीपमाला स्कूल ने 1-0 जीत कर अपनी जीत का सफर जारी रखा। तीसरा मुकाबला द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस और सेंट जॉर्ज एकेडमी के बीच में हुआ। इसमें द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस ने 3-0 से जीत कर सेमीफाइनल में अपनी शानदार जगह बनाई। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा। इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष चौधरी अवधेश कुमार, उमा चौधरी, सिद्धार्थ चौधरी, चंद्रिका चौधरी, प्रधानाचार्या दीपाली सिंह आयुष मित्तल आ...