प्रयागराज, दिसम्बर 8 -- द हरिकेन हजार्डस ने मोहम्मद यूनुस खान टी-20 त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज में एआर टेक्नोलॉजी को 57 से हराया। डीएवी कॉलेज मैदान पर रविवार को द हरिकेन हजार्डस ने 252 रन (ऋषभ मिश्र 131, आकाश श्रीनेत्र 55, सैफ अहमद 33 नाबाद, दाऊद खान 2/17) बनाए। जवाब में एआर टेक्नोलॉजी की टीम 195 रन (प्रियांशु यादव 62, बदर अली 52, दाऊद खान 29, शाहबाज़ 20, शुभम मिश्र 2/08, अमजद खान 2/27) ही बना सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...