फरीदाबाद, अप्रैल 22 -- फरीदाबाद। पच्चीसवें रविंद्र फागना सिल्वर जुबली कैश प्राइज मिक्स कॉर्पोरेट कप टूर्नामेंट के मुकाबले में द ब्लू कैप्स ने फरीदाबाद मेवरिक्स को छह विकेट से हराया। फरीदाबाद मेवरिक्स की ओर से कपिल कथूरिया को शानदार प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया। 20 ओवर के मुकाबले में फरीदाबाद मेवरिक्स की टीम बल्लेबाजी करते हुए 17.3 ओवर में 120 रन पर आल आउट हो गई। मोहित ने 28 और शैलेंद्र ने 22 रन बनाए। द ब्लू कैप्स की ओर से कपिल कथूरिया, मोनू ने तीन-तीन और हरप्रीत चोपड़ा व मनीष ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम द ब्लू कैप्स ने 15.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाकर जीत हासिल की। नितिन गेरा ने 39 और मंशाएं ने 27 रन बनाए। फरीदाबाद मेवरिक्स की ओर से प्रभाकर यादव ने दो, आर्यन सिंह ओर अभिषेक चंदीला ने ए...