फरीदाबाद, अप्रैल 20 -- फरीदाबाद। 26वें रविंदर फागना सैटरडे मिक्स कॉरपोरेट कप के मुकाबले में द बॉडी जोन सेक्टर-49 ने जेएसडी क्रिकेट क्लब को छह विकेट से हराया। 20 ओवर के मुकाबले में जेएसडी क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। प्रेम हरसाना ने 34 और आजिद खान ने 17 रन बनाए। द बॉडी जोन की ओर से मनीष भड़ाना ने तीन, संजीव शर्मा ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए द बॉडी जोन टीम ने 18.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाकर जीत हासिल की। आशीष शर्मा ने 58, हरप्रीत ने 47 रन बनाए। जेएसडी क्रिकेट क्लब की ओर से प्रेम हरसाना ने दो, नितिन गौतम और अर्सेलान ने एक-एक विकेट लिया। हरप्रीत को मैन ऑफ द मैच और प्रेम हरसाना को फाइटर ऑफ द मैच दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...