नई दिल्ली, अगस्त 15 -- विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स को लेकर काफी समय से बज है। विवेक हमेशा अपनी फिल्मों को लेकर विवाद में फंस जाते हैं और अब विवेक ने बताया कि उनकी अपकमिंग फिल्म द बंगाल फाइल्स के ट्रेलर लॉन्च वाले वेन्यू को कैंसल कर दिया गया है। उन्होंने लेकिन चैलेंज कर दिया है कि ट्रेलर तो वह अब बंगाल ही में ही लॉन्च करेंगे।क्या है मामला विवेक ने कहा, 'दोस्तों मैं अभी कोलकाता पहुंचा हूं और जैसा कि हमने डिसाइड किया था कि चाहे कुछ भी हो जाए द बंगाल फाइल्स का ट्रेलर हम कोलकाता में ही रिलीज करेंगे क्योंकि इससे ज्यादा उपयुक्ति कोई जगह नहीं हो सकती, लेकिन जैसे ही मैं यहां पहुंचा मुझे एक बुरी खबर सुनने को मिली। हमारा ट्रेलर यहां रिलीज होने वाला था एक थिएटर में जैसा कि बाकी फिल्मों का होता है। हमारा सब कॉन्ट्रैक्ट था, सब फाइनल था, ल...