जमशेदपुर, मार्च 10 -- बंगाल क्लब एवं जमशेदपुर म्यूजिक सर्किल के तत्वावधान में साकची स्थित बंगाल क्लब सभागार में ग़ज़ल संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टाटा स्टील फाउंडेशन के केशव रंजन एवं गेस्ट ऑफ ऑनर किशन सोंथालिया, जमशेदपुर म्यूजिक सर्कल की उपाध्यक्ष विभा मिश्रा, पूर्वी घोष, सुभाष बोस एवं बंगाल क्लब के सौम्या सेन ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद महफ़िल सजी। पहली प्रस्तुति में शहर के जाने-माने गायक मनमोहन सिंह ने प्रख्यात गायकों की गजल पेश कर समां बांधा। इसके बाद मशहूर गायक पंकज झा ने सुरमयी आवाज से इस महफिल को सजाया। इसके बाद प्रेमा डे ने एक से बढ़कर एक ग़ज़ल प्रस्तुत कर सभी का दिल जीता। अगली प्रस्तुति में हरफनमौला गायक डॉ. सनातन दीप ने गायकी से श्रोताओं को मदहोश कर दिया। अंतिम प्रस्तुति में सुजन...