पीलीभीत, जनवरी 22 -- पीलीभीत। निर्मल होटल में आयेाजित एक साहित्यिक समारोह में युवा लेखक प्रत्युष पाठक की मार्मिक नई पुस्तक द डॉन आफ्टर डार्क का विमोचन हुआ। कार्यक्रम में शहर के प्रशासनिक अधिकारियों, शिक्षाविदों और कानूनी दिग्गजों ने उपस्थित होकर इस कृति को आधुनिक पीढ़ी की बुलंद आवाज बताया। समारोह की मुख्य अतिथि प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय लाइफ कोच वंदना श्रीचंद असरानी और श्रीचंद असरानी रहे। कार्यक्रम में वरिष्ठअधिवक्ता धीरेंद्र मिश्रा,सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर, क्षेत्राधिकारी दीपक चतुर्वेदी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के.एन. भट्ट के अलावा लेखक के पिता अधिवक्ता अवधेश पाठक,लक्ष्मी मिश्रा,वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक बाजपेयी,एल.आर. कश्यप शामिल आदि लोग शामिल रहे। प...