बरेली, अगस्त 1 -- द ज्ञानाय स्कूल में गुरुवार को अलंकरण समोराह आयोजित किया गया। शुभारंभ विद्यालय के मुख्य अतिथि श्री आदित्य प्रकाश अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। विद्यालय की छात्राओं ने गणेश वंदना के साथ नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय की नवगठित परिषद के हेड बॉय, हेड गर्ल, हाउस कैप्टन, डिसिप्लन इंचार्ज आदि को बैच प्रदान किए। प्रधानाचार्य श्रीमती डॉ. रिनी चरन ने नवगठित परिषद को शपथ दिलाते हुए उनके कर्तव्यों से भी अवगत करवाया। इस दौरान विद्यालय की डायरेक्टर अपूर्वा अग्रवाल के साथ ही शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...