काशीपुर, फरवरी 11 -- काशीपुर। द गुरुकुल फाउंडेशन स्कूल में बोर्ड परीक्षा 2025 में बच्चों के हित के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षक व छात्र मौजूद रहे। मंगलवार को द गुरुकुल फाउंडेशन स्कूल में हवन पूजन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य बोर्ड परीक्षा 2025 में कक्षा 10वीं व 12वीं की छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना रहा। हवन यज्ञ के बाद विद्यालय की डायरेक्टर वसुधा कपूर ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह समय आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आपकी मेहनत और समर्पण से आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। यहां विद्यालय के अध्यक्ष नीरज कपूर, प्रधानाचार्य प्रतीक गोयल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...