कानपुर, दिसम्बर 20 -- कानपुर। द गुड शेफर्ड चर्च की काकादेव शाखा ने शनिवार को क्राइस्टचर्च सन्डे स्कूल हाल में क्रिसमस ट्री का आयोजन किया। पादरी सागर मसीह ने प्रार्थना के साथ शुरुआत की। क्वायर ने परमेश्वर की महिमा में गीत गाए, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। बिशप पंकज राज मलिक ने परमेश्वर के वचन बाइबिल से आशीष देते हुए कहा कि यीशु का इस जहां में आना परमेश्वर की एक योजना थी ताकि मनुष्य पाप से मुक्त हो जाएं और अपने जीवन‌ को परमेश्वर की इच्छा अनुसार व्यतीत करने पाए। आराधना में मुख्य रूप से बहन अनुपमा मलिक, पादरी सत्येन्द्र श्रीवास्तव, पादरी अनुराज मलिक, निखिल, प्रिंस, शिवम्, अभिषेक, मनीष सागर आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...