वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी। हरहुआ स्थित विवेक सिंह अकादमी के मैदान में बुधवार से सगीर अहमद अंडर-16 जिला क्रिकेट लीग की शुरुआत हुई। उद्घाटन मैच में द क्रिकेट बॉय की टीम 171 रन से जीती। पहले बल्लेबाजी करते हुए द क्रिकेट बॉय ने निर्धारित 35 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 261 रन बनाए। आदित्य यादव ने नाबाद 82 रन की पारी खेली। प्रिंस पटेल ने 44 की पारी खेली। जवाब में उतरी यक्षणी क्रिकेट क्लब महज 90 रन पर सिमट गई। आयुष यादव ने 41 रन बनाए। विजेता टीम द क्रिकेट बॉय के गेंदबाज तेजश जिंदल ने टीम की कमर तोड़ दी। सात ओवर में दो मेडन ओवर डालते हुए 21 रन देकर चार विकेट चटकाए। वह प्लेयर ऑफ द मैच बने। इसके पहले लीग का शुभारंभ मुख्य अतिथि यूपीसीए के डायरेक्टर एवं वाराणसी क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जावेद अख्तर खान रहे। इस मौके पर यूपीसीए की डेवलपमेंट कमेटी...