नई दिल्ली, जनवरी 5 -- द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री धुरंधर देखकर फूले नहीं समा रहे। उन्होंने आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म देर से देखी लेकिन हर बारीकी की तारीफ की है। उन्होंने आदित्य धर को भगवान का वरदान पाया बच्चा बताया है। लिखा है कि हर छोटे किरदार ने अपनी अहमियत साबित की है। विवेक ने लिखा है कि ऐसा सिनेमा बनना कोई इत्तेफाक नहीं हो सकता।देर से लेकिन दिल खोलकर तारीफ विवेक ने ट्वीट किया है, 'दो महीने बाद बस भारत लौटा ही हूं और हमने पहला काम ये किया कि आदित्य धर की फिल्म धुरंधर देख डाली। दिमाग घूम गया और प्राउड दो ही शब्द मेरे दिमाग में आए।' विवेक आगे लिखते हैं, 'अगर किसी को पता हो कि एक फिल्म बनाने में क्या लगता है, वो समझेगा कि ऐसी फिल्म बनाने में कितनी मेहनत लगी होगी। विजन,राइटिंग,कॉन्फिडेंस, अपनी अंतरात्मा की...