गाज़ियाबाद, सितम्बर 23 -- गाजियाबाद, संवाददाता। वेव सिटी स्थित ट्राइडेंट क्रिकेट मैदान पर ट्राइडेंट प्रीमियर लीग में द एसर्स इलेवन और यूके सनराइजर्स के बीच मैच खेला गया। मैच में द एसर्स इलेवन की टीम ने 36 रन से विजय प्राप्त की। टीम से पांच विकेट लेने वाले तुषार प्लेयर ऑफ द मैच बने। द एसर्स इलेवन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 189 रन बनाए। योगेश ने 65 और शुभांकर ने 50 रन बनाए। यूके सनराइजर्स की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.2 ओवर में 153 रन पर ऑल आउट हो गई। बल्लेबाज आशीष ने सबसे अधिक 50 रन बनाए। विरोधी टीम से तुषार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...