रामपुर, अगस्त 12 -- भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकालकर देश के अमर शहीदों को याद किया। सभी देशवासियों से एकजूट रहने की अपील की। सोमवार को भाजपा के पूर्व सांसद घनश्याम सिंह लोधी के साथ अन्य कार्यकर्ताओं के साथ नगर में टांडा बाजपुर रोड मोहल्ला फत्तावाला में हनुमान मंदिर पर एकत्रित हुए। शोभा यात्रा में डीजे पर देश भक्ति के नारे लगाते हुए तिरंगा शोभा यात्रा में शामिल सभी लोग दढ़ियाल मुख्य तिराहे से होते हुए। काशीपुर रोड पर समाप्त हुई। इस मौके पर अंकुश चौधरी, योगेंद्र सिंह, रोहताश सिंह,रिंकू सिंह, पृथ्वी सिंह सैनी, अंकुश चौहान, इंतेकाब अली सहित अन्य सभी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...