रामपुर, दिसम्बर 12 -- दढ़ियाल-काशीपुर मार्ग पर पीडब्लूडी द्वारा क्षतिग्रस्त रोड निर्माण मरम्मत कार्य के चलते वाहनों की लाइन लगनी शुरू हो गई। सुबह से दोपहर तीन बजे तक मार्ग पूरी तरह ठप हो गया। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शुक्रवार की सुबह को दढ़ियाल से काशीपुर रोड पर पी डब्लू डी के द्वारा क्षतिग्रस्त रोड का निर्माण कार्य के चलते सड़क का एक हिस्सा बंद कर दिया जिससे ट्राफिक सिंगल लाइन पर आ गया। जिसकी वजह से सड़क पूरी तरह से बंद हो गई और गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली सहित वाहनों की कतार लगनी शुरू हो गई। जाम की सूचना जैसे ही चौकी पुलिस को लगी तो वह मौके पर पहुंच गई और फंसे वाहनों को निकलवाने के लिए प्रयास किया। लेकिन सफलता न मिलने पर हल्के वाहनों को रूट डायबर्ट कर टांडा बाजपुर रोड से निकाला गया और बाद में...