रुद्रपुर, नवम्बर 21 -- रुद्रपुर। द्विवार्षिक डीएलएड प्रशिक्षण के लिए प्रवेश परीक्षा 22 नवंबर सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित होगी। उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट ने बताया कि द्विवार्षिक डीएलएड प्रशिक्षण के लिए प्रवेश परीक्षा 22 नवंबर शनिवार को रुद्रपुर के जनता इंटर कॉलेज, एएनझा राजकीय इंटर कॉलेज, श्री गुरूनानक कन्या इंटर कॉलेज, सनातन धर्म राष्ट्रीय कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित होगी। समस्त परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं निष्पक्ष आयोजन के उद्देश्य से दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 163 प्रभावी रहेगी। जिसके अंतर्गत समस्त परीक्षा केन्द्रों एवं उनके चारों ओर 200 मीटर की दूरी के अंदर कोई व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...