प्रयागराज, जुलाई 18 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) ने स्नातक (तीनों वर्ष) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी सूचना के अनुसार बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएससी हेल्थ एंड कम्युनिटी साइंस, बीएससी खाद्य एवं पोषण विभाग (प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष) के विद्यार्थी द्वितीय परीक्षा के लिए 21 जुलाई से 12 अगस्त के मध्य आवेदन कर सकते हैं। वहीं, वहीं, विधि संकाय के अंतर्गत संचालित एलएलएम (द्विवर्षीय), एलएलबी (त्रिवर्षीय) एवं बीएएलएलबी (पंचवर्षीय) पाठ्यक्रमों के द्वितीय/चतुर्थ सेमेस्टर की द्वितीय परीक्षा के लिए आवेदन शुरू है। 31 जुलाई तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म अपने संबंधित विभाग/संस्थान में जमा कर सकते हैं। एक अगस्त से फॉर्म जमा करने पर 200 रुपये विलंब शुल्क अतिरिक्त देना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...