कोटद्वार, दिसम्बर 4 -- कोटद्वार। यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत द्वारीखाल ब्लॉक के ग्राम कुंतनीं क्षेत्र में पिछले कई दिनों से जंगली जानवरों का आतंक लगातार बना हुआ है। कभी गुलदार तो कभी भालू के दिनदहाड़े दिखाई देने से ग्रामीणों में खौफ का माहौल बना हुआ है। स्थिति यह है कि गांव के आसपास और गोशालाओं के नजदीक जंगली जानवरों की बढ़ती गतिविधियों ने लोगों की नींद उड़ाकर रख दी है। गुरुवार को स्थानीय ग्रामीण आनंद मोहन, खुशीराम डबराल, वाणी विलास, लता देवी व कल्पेश्वरी देवी ने बताया कि सुबह-शाम ही नहीं, बल्कि दोपहर के समय भी गुलदार गांव के नजदीक घूमता नजर आ रहा है। इस कारण महिलाएं जंगल में पशुओं के लिए घास-चारा लेने जाने से डर रही हैं। वहीं रविंद्र प्रसाद ने बताया कि दो दिन पहले उनकी गोशाला के पास गुलदार दिखा था। हालांकि उसने किसी तरह का नुकसा...