अल्मोड़ा, अप्रैल 18 -- द्वाराहाट। पुलिस का शतप्रतिशत सत्यापन अभियान जारी है। इसके तहत द्वाराहाट एसओ अवनीश कुमार ने टीम के साथ सत्यापनों की जांच की। स्याल्दे बिखौती मेले में बिना सत्यापन फड़ और फेरी लगाते 50 लोग पकड़े गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी के चालान काट दिए। साथ ही लोगों को सख्त हिदायत दी कि बिना सत्यापन के नौकर, किराएदार, मजदूर सहित किसी को भी न रखा जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...