अल्मोड़ा, अगस्त 28 -- द्वाराहाट। थाना क्षेत्र निवासी एक युवती लापता हो गई है। पुलिस के मुताबिक एक महिला ने तहरीर दी है। कहना है कि 19 अगस्त को उनकी 18 साल की बेटी बिना बताए कहीं चली गई है। तमाम जगह बेटी की ढूंढखोज की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। महिला ने बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए तलाशने की गुहार लगाई है। वहीं, पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...