देवरिया, जून 2 -- महदहां, हिन्दुस्तान संवाद। सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के इटहुआ चंदौली में रविवार की देर रात गोरखपुर से आई बारात में द्वारपूजा के दौरान विवाद हो गया और जमकर मारपीट हो गई। जिसमें चार लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया गया। बवाल की सूचना पर देर रात पहुंची कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में पंचायत हुई और फिर दुल्हन अपने ससुराल के लिए विदा हो गई। गोरखपुर जनपद के गुलहरिया थाना के मुगलहा से इटहुआ चंदौली गांव में हरखचंद चौहान के यहां रात को बारात आई। बारात आने के बाद लड़की पक्ष ने बारातियों का स्वागत किया। साथ ही द्वारपूजा शुरू हुआ। द्वारपूजा में ही किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई और देखते ही देखते विवाद खड़ा हो गया। जमकर लोगों मारपीट होने लगी। बारात में अफरा-तफरी मच गई। लोगों के बीच बचाव करने के बाद मामला शांत हो...