गया, फरवरी 17 -- किला अंदर स्थित द्वारपाल स्थान में सोमवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। द्वारपाल स्थान में मोहल्ला वासियों ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। आयोजन मंडली में शामिल सुनील प्रसाद गुप्ता ने बताया कि दिलीप कुमार बतौर यजमान विधान में शामिल हुए। पूजा अर्चना के बाद सभी भक्तों के मध्य प्रसाद का वितरण किया गया। द्वारपाल स्थान का आकर्षक ढंग से सजाया गया था। आज से तीन वर्ष पहले द्वारपाल स्थान का जीर्णोद्वार किया गया था। जिसके बाद प्रत्येक वर्ष वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाता है। आयोजन को सफल बनाने में कृष्णा प्रसाद, उमेश प्रसाद, अनिल प्रसाद, राजेश ठाकुर, निक्की साहू, सौरभ सुमन, रितेश चौरसिया, प्रभाष आनंद सहित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...