बांदा, मई 12 -- नरैनी। संवाददाता। नाच-गाना और गाजे-बाजे के साथ बारात पहुंची। धूमधाम से द्वाराचार हुआ। वक्त जयमाला का आया तो दुल्हन ने स्टेज पर जाने से इनकार कर दिया। रातभर मान-मनौव्वल चली। सबकुछ बेनतीजा रहा। इससे सुबह बारात को बैरंग लौटना पड़ा। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की लड़की रानी (काल्पनिक नाम) का विवाह कस्बा निवासी एक प्रतिष्ठित परिवार में राजेश (काल्पनिक नाम) के साथ तय हुआ था। रविवार को कस्बा के अतर्रा मार्ग स्थित एक मैरिज हाल में दोनों पक्ष वैवाहिक रस्में पूरी करने पहुंचे। द्वारचार की रस्म धूमधाम से पूरी होने के बाद जयमाल का कार्यक्रम होना था। सजाए गए मंडप में दूल्हा दुल्हन के आने का इंतजार कर रहा था। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब दुल्हन जयमाल लेकर मंडप में नहीं पहुंची, तब बारातियों और घरातियों में सुगबुगाहट होने लगी। वर पक्ष के ल...