मेरठ, नवम्बर 19 -- सरधना। सोर्विन इंटरनेशनल स्कूल निवाड़ी मोदीनगर में सोमवार आयोजित हुई खो-खो खेल प्रतियोगिता में सरधना के द्रोण पब्लिक स्कूल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैम्पियन का खिताब जीता। इस प्रतियोगिता में आठ स्कूलों की टीम ने प्रतिभाग किया था। गर्ल्स अंडर - 17 वर्ग में द्रोण स्कूल की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल में सोर्विंन इंटरनेशनल स्कूल को पराजित किया और इसके बाद फाइनल मुकाबले में सेंट थॉमस नोएडा की टीम को हराते हुए खिताब अपने नाम किया। इस वर्ग में ऋतिका फोगाट टीम की कप्तान, उप कप्तान रूही राजपूत रहीं। जिन्होंने बेहतरीन नेतृत्व और कौशल का प्रदर्शन किया। वहीं गर्ल्स अंडर 14 वर्ग में विद्यालय की टीम ने उत्साह के साथ खेलते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल की उप प्रधानाचार्य डा. निधि सहगल ने छात्रों को मेडल व...