काशीपुर, मई 26 -- एसडीएम को ज्ञापन श्रीडमरू वाले बाबा मंदिर सेवा ट्रस्ट ने केडीएफ अध्यक्ष पर आरोप लगाया काशीपुर। तीर्थ स्थल द्रोणासागर की भूमि पर धोखाधड़ी और कब्जे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग श्रीडमरू वाले बाबा मंदिर सेवा ट्रस्ट ने की। इस बाबत ट्रस्ट ने एसडीएम कार्यालय को ज्ञापन सौंपा। ट्रस्ट ने आरोप लगाया कि काशीपुर डेवलपमेंट फोरम (केडीएफ) अध्यक्ष ने सरकारी भूमि पर फर्जी तरीके से कब्जा कर निर्माण करा लिया है। सोमवार को एसडीएम कार्यालय में सौंपे ज्ञापन में ट्रस्ट ने कहा कि 9 जुलाई 2021 को केडीएफ के नाम एक रजिस्ट्री कराई गई थी। रजिस्ट्री में खसरा संख्या 70 मिन की भूमि दिखाई गई, जो शम्भूनाथ की निजी भूमि है। आरोप है कि केडीएफ अध्यक्ष ने धोखाधड़ी करते हुए पास की सरकारी भूमि खसरा संख्या 69 मिन, जो कि तीर्थ स्थल द्रोणासागर का हिस्सा है, पर क...