गुड़गांव, नवम्बर 23 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। द्रोणाचार्य कॉलेज की 73वीं एथलेटिक मीट 24 से 25 नवंबर तक उत्साह और जोश के साथ आयोजित की जाएगी। यह दो दिवसीय एथलेटिक मीट का उद्घाटन ओलंपियन तैराक शिवानी कटारिया की ओर से किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियां पद्मश्री और द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त डॉ. सुनील डबास के नेतृत्व में की जा रही हैं। वे शारीरिक शिक्षा विभाग के समर्पित-संकाय विशेष रूप से कविता सहरावत और डॉ. राकेश कुमार के साथ मिलकर विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए ट्रैक तैयार किए गए। 24 नवंबर से एथलेटिक प्रतियोगिता सुचारू संचालन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...